सिलीगुड़ी,10 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत महिला थाना की तत्परता से एक परिवार को उनकी गुम हुई 20 वर्षीय बेटी कुछ ही घंटो के अंदर वापस मिल गई है। नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रही इस युवती को महिला थाना की पुलिस ने सही सलामत बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार धुपगुड़ी की रहने वाली यह युवती सोमवार दोपहर सिलीगुड़ी के नौकाघाट इलाके में भटक रही थी। लेकिन किसी गलत इंसान के हाथों में पड़ने से पहले ही महिला थाना की पुलिस की नजर युवती पर पड़ गयी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को अपने हिफाजत में ले लिया।
बाद में जानकारी इकट्ठा कर सही सलामत युवती को परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि काम की तलाश में वो धुपगुड़ी से सिलीगुड़ी आयी थी। लेकिन, अंजान शहर में नौकरी की तलाश में वो दर-दर भटकने लगी। इधर, युवती के परिवार वालों ने बताया कि बीते सोमवार सुबह कॉलेज जाने के नाम पर उनकी बेटी घर से निकली।
लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद वो घर नहीं लौटी। कई जगह बेटी की तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चल पाया। तब परिवार वाले चिंता में पड़ गये। आखिरकार किसी दलदल में फंसने से पहले ही महिला थाना की पुलिस ने युवती को बचा लिया। जिसके बाद अब परिवार वालों ने महिला थाना के प्रति आभार व्यक्त किया है।
