सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस महिला वर्ल्ड कप में सिलीगुड़ी की बच्ची ऋचा घोष भारतीय टीम के लिए खेलने जा रही है। आज सुबह खबर आई कि महिला वर्ल्ड कप में ऋचा घोष को मौका मिल रहा है।
वहीं, सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन आज दोपहर ऋचा का अभिनंदन करने उनके घर काॅलेजपाड़ा पहुंचे। ऋचा घोष ने कहा कि मैं विश्व कप टीम में मौका पाकर बहुत खुश हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।
इससे पहले टी20 विश्व कप में खेलने का अनुभव अलग था। ऋचा घोष ने यह भी कहा कि अगले विश्व कप का अनुभव अलग होगा। ऋचा घोष कुछ महीने पहले बिग बैश लीग में भी खेली थी। ऋचा घोष ने कहा वह वहां का अनुभव विश्व कप में इस्तेमाल करेंगी।