सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। कुछ दिनों से हो रही रही बारिश के कारण महानंदा नदी उफान पर है। कई इलाकों में नदी तट का कटाव शुरू हो चुका है। गुरुवार को सिलीगुड़ी के 42 नंबर वार्ड के भूपेंद्रनगर इलाके में सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया बांध टूट गया। इसे लेकर इलाके के लोग आतंक में है।
स्थानीय लोग नदी के कटाव को रोकने के लिए बोरे में मिट्टी भरकर बांध को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके में नदी के किनारे 40 से 45 परिवारों के घर हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से वे चिंतित हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी पहले ही घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं और किनारे पर रहने वाले लोगों को अन्य स्थानों पर जाने के लिए कहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी का बांध टूट जाने के कारण वे लोग चिंता में रात गुजार रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय पार्षद शोभा सुब्बा ने कहा कि पिछले वर्ष भी यही घटना घटी थी। मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोगों को आगाह किया गया है। वे जल्द ही वहां जायेंगी और बालू भरी बोरियां डाल कर नदी के कटाव को रोकने का प्रयास करेंगी।