सिलीगुड़ी,14 जुलाई (नि.सं.)। मकान किराए पर देने और और लेने से पहले अब प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। ऐसी ही जानाकारी डीसीपी ईस्ट जय टुडू ने दी है। सिलीगुड़ी सहित एनजेपी थाना अंतर्गत इलाके के किराएदारों को लेकर पुलिस प्रशासन सजग हुए।
फूलबाड़ी के बसुंधरा आवास में कई बाहरी लोग किराए के मकान लेकर रहते हैं। हालांकि, अब से अगर आप किराए का मकान लेना चाहते हैं तो प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होगा। आज डीसीपी जय टुडू पूरे मामले की जांच के लिए बसुंधरा स्थित आवास में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एनजेपी थाने के ओसी समीर तामांग भी मौजूद थे।
डीसीपी ईस्ट जय टुडू ने कहा कि अब से किरायेदारों को ऑनलाइन या सीधे फॉर्म भरकर किरायेदार की सभी जानकारी एनजेपी थाने में जमा करनी होगी। अन्यथा किरायेदार या मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय प्रधान नमिता कराती प्रशासन की पहल से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि पूरे फूलबाड़ी इलाके में यह नियम लागू किया जाए।