अलीपुरद्वार,14 जनवरी (नि.सं.)। मकर संक्रांति हो और बंगाल में पीठा की मिठास न हो, ऐसा हो नहीं सकता। बंगाल स्वाद के मामले में भी किसी से कम नहीं है। घर-घर में पीठा ही पीठा, पीठा ही पीठा। ये पीठे बहुत स्वादिष्ट होते हैं, जो हर किसी को पसंद आता है।
इधर, पीठा प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए अलीपुरद्वार में पीठे-पुली उत्सव का आयोजन किया गया। अलीपुरद्वार में एक स्थानीय संगठन द्वारा छह वर्षों से पीठे-पुली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में महिलाएं तरह-तरह के पीठे-पुली के साथ यहां पहुंची है।
आयोजकों का कहना है कि हम हर साल पीठे-पुली उत्सव का आयोजन करते है,ताकि व्यस्त युग में पीठे-पुली लुप्त न हो जाए। आज पीठे-पुली प्रदर्शनियों के साथ-साथ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है।