राजगंज,9अप्रैल (नि.सं.)। मालवाहक ट्रेलर देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंडारमोड़ संलग्न इलाके में घटी है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि मालवाहक ट्रेलर जलपाईगुड़ी की ओर से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था। करीब तीन बजे एक अन्य वाहन ट्रेलर के सामने आ गया।जिससे ट्रेलर ने सामने वाले वाहन को टक्कर मार दी। जिसके चलते ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। खबर पाकर फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को बरामद किया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।