मालदा, 15 फरवरी(नि.सं)। चिकित्सकों के पास न जाकर पड़ गए झाड़फुक के चक्कर में। जिसके चलते अंधविश्वास की बलि चढ़ गया दो बच्चा। वहीँ, मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अन्य दो बच्चा इलाजरत है। यह घटना मालदा के गाजोल थाना के आलाल इलाके की है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 4 बच्चे एक साथ खेल रहे थे।उसी समय अचानक सभी बच्चे बेहोश हो गए। इसके बाद सभी को अस्पताल न ले जाकर पड़ोसी गांव में झाड़फुक के लिए ले जाया गया। लेकिन, झाड़फुक के दौरान बच्चों की हालत और बिगड़ने लगी। इसके बाद परिवार वालों ने बच्चों को मालदा मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस दौरान रास्ते में ही फिरोज आली (7) नामक एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीँ, दूसरी तरफ अस्पताल में इलाज के दौरान सफीकुल इस्लाम(5) की मौत हो गयी। बाकी दो बच्चों साबनूर खातून (3) और कोहिनूर खातून (5) अभी भी अस्पताल में इलाजरत है।