SIR का डर! फुलबाड़ी में व्यक्ति का फंदे से लटका शव बरामद

फुलबाड़ी, 6 जनवरी(नि.सं.)। एसआईआर को लेकर फैले डर के बीच फुलबाड़ी के रहने वाले मोहम्मद खादेम की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। मंगलवार सुबह उनके घर के पास एक पेड़ से उनका फंदे से लटका शव बरामद किया गया है। इस घटना से फुलबाड़ी के चुनाभाटी इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद खादेम और उनके परिवार के पांच सदस्यों का नाम एसआईआर सूची में नहीं था, इसके बावजूद उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया था। सुनवाई से घर लौटने के बाद से ही वह गहरे मानसिक तनाव और डर में थे। पेशे से टैक्सी चालक मोहम्मद खादेम सोमवार रात से लापता थे। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने उनके घर के पास एक पेड़ से उनका शव लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
घटना की सूचना पाकर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, तृणमूल कांग्रेस के डाबग्राम–फुलबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप राय समेत अन्य नेता मृतक के घर पहुंचे। मेयर गौतम देव ने पूरे मामले की जांच कराने और शोकाकुल परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *