सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देश भर के साथ सिलीगुड़ी के मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। शहर के दार्जिलिंग मोड़ स्थित चांद मुनि मंदिर में भी शिव का जलाभिषेक करने के लिये काफी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे।
सुबह से ही मंदिर में भक्तों ने भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे है। वहीं, महाशिवरात्रि को लेकर चांद मुनि मंदिर परिसर में एक मेला का भी आयोजन किया गया है।
एक पुजारी ने बताया कि चांद मुनि मंदिर एक सिद्ध पीठ है। यहां पर भक्तजन जो मनोकामना सच्चे मन से मांगते हैंए वह 1 वर्ष के अंदर ही पूरी हो जाती है। इसलिए भक्तों की इस मंदिर के प्रति काफी आस्था है।
इसलिए हर वर्ष शिवरात्रि के दिन मंदिर में भक्तजनों की काफी भीड़ लगती है। आज चांद मुनि मंदिर में सिलीगुड़ी के साथ-साथ दूरदराज से भी भक्तजन भगवान शिव शंकर की पूजा करने के लिए पहुंचे है।