जलपाईगुड़ी, 24 अप्रैल (नि.सं.)। पुलिस प्रशासन ने हाथ में सैनिटाइजर और मास्क न लगाने वाले खरीदारों को बाजार में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने जलपाईगुड़ी के दिनबाजार में खरीदारों के अवैध प्रवेश पर रोक लगा दी है। पुलिस के इस पहल से स्थानीय खरीदारों में खुशी है।
मालूम हो कि जलपाईगुड़ी जिले के मुख्य बाजार में दिन बाजार एक है। इस बाजार में हर दिन स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिले के विभिन्न जगहों से व्यवसायी सामान खरीदने बाजार में आते है। आरोप है इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर है। इसी वजह से जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस की ओर से बाजार में प्रेवश को लेकर सख्त कदम उठाया है। बाजार में प्रवेश करते वक्त खरीदानों के मुंह में मास्क व पुलिस द्वारा दी गयी सैनिटाइज़र करने के बाद ही बाजार में प्रेवश करने की अनुमति दी जायेगी।
साथ ही बाजार में बहुत सारे खरीदारों के एक साथ प्रवेश करने पर भी रोक लगा दी गयी है। एक साथ में 5 लोग ही बाजार में प्रवेश कर सकते है। बाजार के सभी रास्तों पर विशाल पुलिस वाहिनी तैनात की गई है। हालांकि, पुलिस द्वारा उठाये गये इस कदम से असुविधा होने के बावजूद भी खरीदार खुश है।