सिलीगुड़ी,15 दिसंबर (नि.स.)। माटीगाड़ा-2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत न्यू कॉलोनी के निवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। इसकी वजह प्रशासनिक लापरवाही है। आरोप है कि न्यू कॉलोनी इलाके में पेयजल का पाइप लंबे से फटा हुआ है। लेकिन प्रशासन को इससे अवगत कराने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे प्रतिदिन कई लीटर पीने का बर्बाद हो रही है। जिससे इलाके में पेयजल की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में कचरे का अंबार जमा हो गया है।
जिसके दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान है। स्थानीय लोगों ने कहा कि करीब 8 दिनों पहले पेयजल का पाइप फट गया था। जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। वहीं, लोगों का आरोप है कि करीबन दो-तीन महीना पहले उन लोगों ने इलाके की साफ-सफाई के लिए बीडिओ से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को चिट्ठी लिखी थी। लेकिन उसका ना तो कोई जवाब आया और ना ही समस्या का निदान हुआ है।
दूसरी तरफ, माटीगाड़ा दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पीएचई कार्यालय के पंप ऑपरेटर संजीव शील से बताया कि उन लोगों का दायित्व सिर्फ पंप ऑपरेटर का करना है। इलाके में जो पाइप फटा है। उसकी खबर अधिकारियों को दिया जा चुका है।