सिलीगुड़ी, 6 फरवरी (नि.सं.)। माटीगाड़ा के चमटा ब्रिज के पास पानीटंकी से सिलीगुड़ी की तरफ आ रही एक बस ने अनियंत्रित होकर एक तेल के टैंकर को टक्कर मार दी। जिसके चलते तेल की टैंकर चमटा ब्रिज से निजे जंगल में गिर गई। वहीं, बस ब्रिज पर पलट गई। इस घटना में कई बस यात्रियों के घायल होने की खबर है।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद चमटा ब्रिज पर से थोड़ी देर के लिए आवाजाही बंद कर दिया गया। बाद में क्रेन की मदद से बस को ब्रिज से हटाया गया।
