सिलीगुड़ी, 23 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा ब्लॉक अंतर्गत कदमतला इलाके में लापता वृद्ध का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक का नाम निशीथ चंद्र दत्त है। उनकी उम्र करीब 67 साल थी। वह माटीगाड़ा के विवेकानंद पल्ली के रहने वाले थे।
बताया गया है कि निशीथ चंद्र दत्त पिछले चार दिनों से लापता थे। आज सुबह स्थानीय लोगों ने कदमतला इलाके में एक जलाशय में उनका शव देखा। इसके बाद घटना की सूचना माटीगाड़ा थाने को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।