मयनागुड़ी, 4 अक्टूबर (नि.सं.)। मयनागुड़ी रोड संलग्न कालीबाड़ी इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम संजीव राय है। वह मयनागुड़ी के डंगापाड़ा के निवासी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह यह घटना घटी।
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही मयनागुड़ी पुलिस व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा। पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में मातम छा गया है।