सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (नि.सं.)।साल की आखिरी बोर्ड मीटिंग मेयर की अनुपस्थिति में आयोजित की गई। मेयर गौतम देव इलाज के लिए बाहर रहने के कारण चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती और डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने नगर निगम की बोर्ड मीटिंग की।
बताया गया है कि आज डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया।सीपीएम पार्षद नुरुल इस्लाम ने ट्रैफिक समस्या, स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी, सूर्यसेन पार्क की मूर्तियां हटाने और अवैध निर्माण को लेकर सवाल उठाए। वहीं, विपक्ष के नेता अमित जैन ने पानी की समस्या को लेकर भी सवाल उठाए।
विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि सूर्यसेन पार्क में ऋषि-मुनियों की प्रतिमाओं की उपेक्षा की जा रही थी। स्टैचू कमिटी के निर्णय के अनुसार मूर्तियों को हटा दी गई हैं। लेकिन मूर्तियों को पूरे सम्मान के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए कई योजनाएं अपनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नगर निगम आवारा कुत्तों की नसबंदी में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।