सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 3 नंबर बोरो ऑफिस के नए भवन पर काम शुरू हो गया है। फिलहाल सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में अस्थायी रूप से 3 नंबर बोरो ऑफिस चलाया चलेगा। आज मेयर गौतम देव ने अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया।
बताया गया है कि 1 करोड़ 24 लाख की लागत से 3 नंबर बोरो ऑफिस का नवनिर्माण किया जा रहा है। नये भवन का काम शुरू हो चुका है। पूरा भवन बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा। इसलिए आज से 3 नंबर बोरो कार्यालय को इंडोर स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया है। आज मेयर गौतम देव और नगर निगम चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्त, मेयर काउंसिल और पार्षदों ने अस्थायी कार्यालय उद्घाटन किया।
इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि यह राज्य सरकार विकास में विश्वास करती है। यही कारण है कि बोरो कमिटियों को मजबूत करने के लिए नगर निगम ने विभिन्न विकास मूलक कार्यों के लिए बोरो को प्रति वर्ष 1 करोड़ रूपये देने का विचार किया है। इसके अलावा बोरो के काम में तेजी लाने के लिए नये भवनों का निर्माण किया जायेगा। इसी के तहत 3 नंबर बोरो कार्यालय का काम शुरू हो गया है।