सिलीगुड़ी, 04 जुलाई (नि.सं.)। उत्तर बंगाल में कोरोना की वर्तमान परिस्थिति को लेकर शनिवार को सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में ओएसडी उत्तरबंगाल डॉक्टर सुशांत राय ने एक बैठक की। इस मौके पर उत्तरबंग विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉक्टर सुशांत राय ने बताया की उत्तर बंगाल में कोरोना की परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है। सिलीगुड़ी में 44 डॉक्टर और 22 नर्सिंग स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा। प्राथमिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहर से 44 डॉक्टर के आने की संभावना है। वहीं 22 नर्सो को सिलीगुड़ी के जिन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है वहां नियुक्त किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कुछ जरुरी विषयों पर लोगों को जागरूक भी किया। आगे उन्होंने कहा की बिना लक्षण वाले कोरोना के काफी मरीज पाए जा रहे है। इससे बचने के लिए सभी को मास्क का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक दुरी बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रति विभिन्न इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए लीफलेट तैयार की गयी है।