सिलीगुड़ी, 29 जून(नि.सं.)। मैं ग्राउंड जीरो का राज्यपाल हूं,ग्राउंड जीरो से हर परिस्थिति पर नजर रख रहा हूं। दार्जिलिंग जिला सफर के बीच आज राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने यह बात कही। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर जिस तरह से राज्य के अलग-अलग जगहों से हिंसा की खबर आ रही है। इस स्थिति में राज्यपाल सीवी आनंद बोस हिंसाग्रस्त इलाकों का मुआयना करने खुद पहुंच रहे है। इसी क्रम में पिछले तीन दिनों से राज्यपाल सीवी आनंद बोस दार्जिलिंग जिले के दौरे पर है।
इस बीच आज सुबह सांसद राजू बिष्ट के नेतृत्व में विधायक नीरज जिंबा के साथ ही कुल 9 पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की है। इस दौरान सांसद राजू बिष्ट ने राज्यपाल को पंचायत चुनाव के दौरान पहाड़ पर शांति व्यवस्था बनाए रखना, उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित कई मांगो को लेकर एक पत्र सौंपा।
दूसरी तरफ, पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यपाल में कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद वे हर दिन पंचायत चुनाव वाले क्षेत्र पर नजर रख रहे है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल होने के नाते राज्य में शांति, हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना साथ ही हाई कोर्ट के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव करना यह उनकी जिम्मेदारी है।इसके साथ ही राज्यपाल ने जनता से निश्चित होकर मतदान करने की अपील की है।