नक्सलबाड़ी,9 जनवरी (नि.सं.)। सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों के के नाम कृष्णेंदु चक्रवर्ती और रोहन छेत्री है। आज नक्सलबाड़ी से पानीघाटा जाते समय कदमा मोड़ संलग्ल इलाके में उक्त बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते बाइक चालक व बाइक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद दोनों को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।