सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम के हॉल में सिलीगुड़ी बृहत्तर खुदरा व्यवसायी समिति के अंतर्गत करीब 90 बाजार के सदस्यों के साथ मेयर गौतम देव ने आज एक बैठक की है। इस बैठक में मेयर के अलावा डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बताया गया है कि आज व्यवसायियों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। मूल रूप से रेलवे की जमीन पर कई बाजारों में हजारों की संख्या में व्यवसायी व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
आरोप है कि रेलवे ने अचानक उन बाजारों को हटाने की बात कही है। जिससे खुदरा व्यवसायी चिंतित हैं। व्यवसायियों की समस्याओं को सुनने के बाद मेयर गौतम देव ने आश्वासन दिया है कि बाजार के सदस्यों के साथ अलग से बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा।