सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। बाल श्रम एवं बाल सुरक्षा को लेकर मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम में एक बैठक की। मंगलवार को हुई इस बैठक में पुलिस प्रशासन, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका, सरकारी कार्यालय के अधिकारी और विभिन्न समाज सेवी संस्था के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में बाल श्रम को रोकने और बाल सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा हुई।
इस मौके पर मेयर गौतम देव ने कहा कि बाल सुरक्षा को लेकर एक नई कमेटी गठन हुई है। आज इस कमेटी के साथ चर्चा की गई। पहले चरण में सड़क के बच्चों और गरीब बच्चों की पहचान की जाएगी। उसके बाद उन्हें समाज में शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।