सिलीगुड़ी,18 सितंबर (नि.सं.)। महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया है। मिली जानकारी के अनुसार क्रिटिकल केयर एंबुलेंस को फूलबाड़ी महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने हृदय रोगियों की सुविधा के लिए शुरू किया है।
शनिवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा और एम्बुलेंस दाता श्रीमती सुलोचना मानसी ने एम्बुलेंस का उद्घाटन किया।
अस्पताल प्रबंधक के मुताबिक कम खर्च में मरीजों की सेवा के लिए इस एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। यह पहली बार है जब अस्पताल के मरीजों की असुविधा को देखते हुए यह एम्बुलेंस सुविधा शुरू की गई है। यह सामाजिक कार्यकर्ता सुलोचना मानसी के सहयोग से संभव हो पाया है।
वहीं, अस्पताल के चेयरमैन अजय धनोटीवाला ने कहा कि सेवा के शुरू होने से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अब से स्थानांतरित करने में आसानी होगी।