सिलीगुड़ी, 6 जुलाई (नि.सं.)। एक तरफ सिलीगुड़ी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोग अब भी इसे लेकर जागरुक नहीं है। ऐसे कई लोग है जिनके पास मास्क होने के बावजूद इनका इस्तेमाल नहीं करते है। इसके अलावा कई बाजारों में लोग समाजिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे है। जिसके चलते अब लोगों को जागरुक करने के लिए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव खुद सड़कों पर उरते है।
आज सुबह मंत्री गौतम देव दल के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सूभाषपल्ली बाजार पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने मास्क के उपयोग को लेकर आम लोगों को जागरुक किया। बताया गया है कि आगे भी मंत्री के तरफ से शहर के विभिन्न जगहों में आम लोगों को जागरुक किया जाएगा।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि अब लोगों को ओर भी ज्यदा जागरुक होने की जरूरत है। राज्य सरकार भी लगातार आम जनताओं को जागरुक कर रही है। आगे उन्होंने बताया कि 105 संगठनों को साथ लेकर फाइट कोरोना टीम शहर में लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रही है।