सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया एक 9 वर्षीय बच्चा महानंदा नदी में डूब गया। यह घटना माटीगाड़ा-2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बीटी रनदीप कॉलोनी संलग्न महानंदा नदी में घटी है। बच्चे का नाम रोहित दास बताया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार होने की वजह से रोहित अपने दो दोस्तों के साथ महानंदा नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह अचानक नदी में बह गया।
इधर, घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद घटना की खबर माटीगाड़ा थाना के साथ-साथ एनडीआरएफ और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को दी गयी। खबर मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंची और नदी में खोजबीन शुरू की।
खबर लिखे जाने तक बच्चे को बरामद नहीं किया जा सका है। वहीं, रोहित की दीदी और मां ने बताया कि उन्हें दोपहर के समय पता चला कि रोहित नहाने के दौरान नदी में गुम हो गया है। जिसे लेकर वह काफी चिंतित है।


