राजगंज,17 मार्च (नि.सं.)।पिता की डांट से नाराज होकर 10वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र घर में निकल गया। जिससे बाद से वह लापता है। बताया जा रहा है कि पिता ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने पर डांटा था। वह राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी बाजार इलाके का निवासी है। लापता छात्र का नाम अभिजीत राय (15) है। वह आमबाड़ी चिंतामोहन हाई स्कूल का छात्र है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आमबाड़ी बाजार स्थित महामाया कॉलोनी के गणेश दास के दो बेटे हैं। उनके घर में पत्नी के अलावा मां हैं। वह एक रंगमिस्त्री का काम कर अपना जीवन यापन करते है। छोटा बेटा अभिजीत काफी समय से फोन खरीदने के लिए बोल रहा था, लेकिन उसे फोन नहीं दिया गया। लेकिन घर पर एक फोन है।अभिजीत को जब भी फोन मिलता है तो वह गेम खेलने में व्यस्त हो जाता था। वह खाने के दौरान भी फोन का चलाता था। रविवार रात करीब 9 बजे खाना खाने के समय अभिजीत ने अपने पिता से फोन मांगा, लेकिन पिता ने फोन नहीं दिया और थोड़ा डांटा।
इसके बाद 10वीं की छात्रा घर से निकल गया। इसके बाद परिवार वाले दोस्तों और रिश्तेदारों के घर ढूंढने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। मामले की सूचना सोमवार को भोरेर आलो थाने में लिखित रूप में दी गई। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। यदि किसी व्यक्ति ने उसे देखा हो तो इस नंबर 7908287221/ 9332618150संपर्क करें।