सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (नि.सं.)।आज भी भाजपा के उत्तरकन्या अभियान के दौरान मारे गये उलेन राय के शव का दोबारा पोस्टमार्टम नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 7 दिसंबर को उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया था। अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता उलेन राय की मौत हो गयी थी।
इसकेे बाद उसी रात को उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया,लेकिन भाजपा द्वारा जलपाईगुड़ी सीजीएम कोर्ट में एक आवेदन किया गया था। इसी आवेदन के आधार पर अदालत ने तीन चिकित्सकों सामने दिन में वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से 11 दिसंबर के बीच दोबारा शव का पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग से आवश्यक निर्देश नहीं मिलने के कारण कल उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उलेन राय के शव का दोबारा पोस्टमार्टम नहीं की गई।
स्वास्थ्य विभाग ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एक पत्र देकर स्पष्ट किया कि उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये तीन चिकित्सक है और उन तीन चिकित्सकों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से शव का पोस्टमार्टम किया गया है।इसलिए अगर अदालत कहती है कि तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा तो स्वास्थ्य विभाग उसी के आधार पर व्यवस्था करेगा।
दूसरी ओर, जलपाईगुड़ी जिला भाजपा ने दोबारा आवेदन कर सीजीएम अदालत से पूछा कि फैसले के बावजूद शव का पोस्टपार्टम क्यों नहीं हो रही है?आज जलपाईगुड़ी सीजीएम अदालत ने सूचित किया कि 8 दिसंबर का फैसला लागू रहेगा और आज के आवेदन का फैसला कल सुनाया जायेगा।