राजगंज,5 अगस्त(नि.सं.)। आमबाड़ी में बिना नंबर वाले टोटो चलाने देने की मांग में टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। आज राजगंज ब्लॉक अंतर्गत आमबाड़ी तारघेरा मैदान में सैकड़ों की संख्या में टोटो खड़ाकर आमबाड़ी व आसपास के टोटो चालक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। साथ ही सड़क पर आवाजाही करने वाले टोटो को रोककर प्रशासन के निर्देश का विरोध भी किया।
बताया गया है कि पुलिस प्रशासन ने इस महीने की पहली तारीख से मुख्य सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो के आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके विरोध में सोमवार को सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों के टोटो चालक एकजुट होकर आंदोलन में उतरे है। राजगंज के आमबाड़ी में बिना नंबर प्लेट वाले टोटो चालक भी आंदोलन में शामिल हुए है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि टोटो चालक सभी गरीब परिवार से हैं। उन्होंने कर्ज लेकर टोटो खरीदा है। उस टोटो को चलाकर वे किसी तरह अपना परिवार चला रहे हैं। बिना नंबर वाले टोटो बंद होने से टोटो चालकों पर आसमान टूट पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि टोटो लेकर साहूडांगी, कैनलमोड़, गाजोलडोबा और आशीघर जाने से रोका जा रहा है। अगर टोटो नहीं चला सकेंगे तो परिवार का गुजारा कैसे होगा।
साथ ही यह भी चिंता सता रही है कि किश्तें कैसे चुकाई जाएंगी। टोटो लेकर सड़क पर निकलते ही पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। इस लिए हमें नंबर दिए जाएं, या कमाई का वैकल्पिक साधन दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बिना नंबर वाले टोटो चालकों के बारे में नहीं सोचा जाएगा तब तक शहर से बाहर ग्रामीण इलाकों में नंबर वाले टोटो चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।