सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रामा केयर यूनिट का उद्घाटन हुआ।राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता से वर्चुअल तरीके से उक्त ट्रामा केयर यूनिट का उद्घाटन किया।
बताया गया है कि यह अत्याधुनिक लेवल-टू ट्रामा केयर यूनिट है।लगभग 10 करोड़ की लागत से निर्मित इस अत्याधुनिक ट्रामा केयर यूनिट में 20 बेड हैं।2 ऑपरेशन थिएटर हैं।आर्थोपेडिक और न्यूरो-सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।