नक्सलबाड़ी, 23 दिसंबर(नि.सं)। सर्दियों के मौसम में कोहरे की आड़ में इंडो-नेपाल बॉर्डर से गाय तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया गया है। 3 गाय और 2 बछड़े बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह, SSB ने नक्सलबाड़ी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बड़ा मनीराम जोत में मेची नदी के पास गाय तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया और 5 गायों को बरामद किया।SSB जवानों को देखकर आरोपी गायों को छोड़कर नेपाल की ओर भाग गए। बाद में बचाई गई गायों को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
