सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (नि.सं.)। नाबालिगा से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना फूलबाड़ी-2 अंचल के चैंगराबंधा इलाके की है। बताया गया है कि गुरुवार शाम को चैंगराबंधा इलाके की 13 वर्षीय एक नाबालिगा घर से निकलकर अपने दोस्त के घर जा रही थी।
तभी गोविंदा राय नामक एक पड़ोसी ने उसे बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसी दौरान नाबालिगा ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद नाबालिगा ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी।
इसके बाद परिवार वालों की ओर से एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी गयी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात को आरोपी को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।