सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। नाबालिगा के अपहरण करने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने सिलीगुड़ी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विपिन कुमार है। वह बिहार के खगड़िया का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी थाने में एक नाबालिगा के परिवार वालों की तरफ से 2024 के मई महीने में नाबालिक अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद हरियाणा पुलिस ने नाबालिगा को बरामद कर लिया था, लेकिन अपहरणकर्ता फरार चल रहा था। इस मामले की जांच चल ही रही थी फिर से नाबालिगा के परिवार की तरफ रेवाड़ी थाने में सितंबर महीने में नाबालिगा के अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
इस शिकायत के आधार पर हरियाणा के रेवाड़ी थाने की पुलिस गुप्त सूचना पर सिलीगुड़ी पहुंची। इसके बाद माटीगाड़ा थाना की मदद से रेवाड़ी थाना की पुलिस खपरैल इलाके से नाबालिगा को सही सलामत बरामद कर लिया। वही से पुलिस अपहरण के आरोप में विपिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को आज रेवाड़ी थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट डिमांड पर लेकर हरियाणा रवाना हो गई।