राजगंज,9अप्रैल (नि.सं.)। नाबालिगा की शादी न करने की सलाह देने पर एक आशाकर्मी की पिटाई करने मामला का सामने आया है। आशाकर्मी के घर पर मारपीट,गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप नाबानिगा के परिवार के खिलाफ उठे है। यह घटना राजगंज ब्लॉक ब्लॉक अंतर्गत संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत इलाके की है। आज आशाकर्मियों ने राजगंज बीडीओ कार्यालय और राजगंज थाने के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन भी सौंपा।
शिकायतकर्ता आशाकर्मी मालविका राय ने कहा कि वह संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत के कालितला उप-स्वास्थ्य केंद्र में आशाकर्मी हैं। 6 अप्रैल को उन्हें पता चला कि उनके इलाके में एक नाबालिगा की शादी होने वाली है। उस दिन जब वह घर गई तो नाबालिगा के माता-पिता घर पर नहीं थे। अगले दिन आशाकर्मी की मुलाकात नाबालिग के पिता से सड़क पर हुई। उस समय उन्होंने उनसे कहा था कि नाबालिगा की शादी नहीं हो सकती। जब लड़की 18 वर्ष की हो जाती है तो वह उससे उसी स्थान पर विवाह करने की बात कही। इसके बाद नाबालिगा के पिता वहां से चले गए। बाद में अगली शाम नाबालिगा के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने आशाकर्मी के घर पर धावा बोल दिया।
आरोप है कि आशाकर्मी को घर से बाल पकड़कर घसीटकर सड़क पर पीटा गया। यहां तक कि घर में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की गई।आरोप है कि जब महिला के परिवार के सदस्य और उसका पति उसे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। खबर मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय आरोपी वहां से चले गए। पुलिस ने जांच की और नाबालिगा के परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
आज आशाकर्मी ने राजगंज बीडीओ कार्यालय और राजगंज थाने में ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।आशाकर्मियों ने कहा कि काम करते समय उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता हैजिससे वे असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें उचित सजा दी जाए।