सिलीगुड़ी,16 मार्च (नि.सं.)। नदी से बालू व पत्थर खनन के लिए लीज देने की मांग में नदी श्रमिक ऐक्य ने माटीगाड़ा के बीडीओ ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया है।श्रमिक व ट्रैक्टर मालिकों ने माटीगाड़ा के बीडीओ पंचायत समिति के अध्यक्ष व बीएलआरओ को एक ज्ञापन सौंपा है। मूल रूप से जनवरी से नदी घाट बंद है। लीज का नवीनीकरण नहीं होने से नदी घाट बंद है।
निवासियों ने कहा कि इस इलाके के निवासी अपना परिवार चलाने के लिये नदी से बालू और पथर खनन पर निर्भर है। यही उनकी एकमात्र आजीविका भी है। बारिश शुरू होने वाला है। जिसके बाद नदी घाट बंद रहेगा। उन्होंने उससे पहले घाट खुलवाने की मांग की।
अगर तीन दिन के अंदर घाट नहीं खोला गया तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध करने समेत बृहद आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में माटीगाड़ा के बीडीओ श्रीवास विश्वास ने कहा कि जिलाशासक के माध्यम से राज्य सरकार से नदी से बालू व पत्थर खनन के लिए लीज देने की मांग की जायेगी।