कालियागंज, 30 जून (नि.सं.)। फर्जी वैक्सीन घोटाले में शामिल देबंजन देव के नाम पर डीवाईएफआई, एसएफआई,महिला समिति समेत सीपीएम के विभिन्न संगठनों की ओर से कालियागंज थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी गई है।वे लोग एक रैली के माध्यम से कालियागंज थाना पहुंचे और थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने मांग की कि फर्जी वैक्सीन घोटाले की उचित जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। राज्य के सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दी जाए। साथ ही उन्होंने थाने को एक शिकायत भी दर्ज करवायी।