सिलीगुड़ी, 24 जून (नि.सं.) । कोरोना से बचने के लिए चिकित्सकों ने कई उपाय बताए है। जिसमें से एक नाक में सरसों का तेल डालना भी है। कई लोग सर्दी से बचने के लिए इस उपाय का इस्तेमाल करते है। वहीं, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एक पुलिस कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित होने के बाद पुलिस और भी सतर्क हो चुकी है।
जिस वजह से पुलिस की तरफ से नाक में सरसों तेल डालने को लेकर राहगीरों को जागरूक किया गया। बुधवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड के सामने राहगीरों में मास्क, सैनिटाइजर और सरसों का तेल वितरित किया गया है।
इस दौरान डीसीपी जोन -2 कुंवर भूषण सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक जसप्रीत सिंह, एसीपी राजेन छेत्री समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा आज पूरे शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गयी। इस दौरान लोगों को मास्क और सरसों का तेल वितरित किया गया। साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया।