सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। नामी कंपनी के नाम पर सिलीगुड़ी के बाजार में डुप्लीकेट सामान बेचे जा रहे थे। आखिरकार इस फर्जीवाड़े का खुलासा सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की पानीटंकी चौकी की पुलिस ने किया। फर्जीवाड़ा करने के आरोप में सिलीगुड़ी के एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है।आरोपी व्यवसायी का नाम प्रणय सरकार है। वह स्वामीजी सारणी के हाकिमपाड़ा का निवासी है।जानकारी के अनुसार, प्रणय सरकार हाकिमपाड़ा इलाके में ओम साई इंफोटेक नाम से दुकान चलाता है।
आरोप है कि जहां प्रणय एचपी कंपनी के डुप्लीकेट सामान बेचता था। जिससे कंपनी को नुकसान और नाम खराब हो रहा था। इस बात का पता चलते ही एचपी कंपनी के प्रबंधन की एक टीम सिलीगुड़ी आकर पूरे मामले की छानबीन शुरू किया। इसके बाद पूरी रिपोर्ट सही साबित होने पर पानीटंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
दर्ज शिकायत के आधार पर पानीटंकी चौकी की पुलिस ने हाकिम पारा स्थित ओम साई इंफोटेक दुकान में रेड किया। जहां से पुलिस को एचपी कंपनी का डुप्लीकेट आठ कार्टेज बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने प्रणय सरकार को धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।