सिलीगुड़ी, 22 मार्च (नि.सं.)। नांटू पाल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो रहे हैं। उन्हें प्रतीक मिलते ही वह चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे। जबकि, वह सिलीगुड़ी विधानसभा से खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि वह अशोक भट्टाचार्य को वहां अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में देख रहे है। साथ ही वह सिलीगुड़ी के विभिन्न विकासमूलक कार्याें की योजनाओं को अपने घोषणा पत्र में रखेंगे।
आज वह अपने निवास पर एक पत्रकार सम्मेलन की। जहां उन्होंने अशोक भट्टाचार्य की भूमिका को लेकर अपनी आवाज उठाई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल के उम्मीदवार ओम प्रकाश को सिलीगुड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नांटू पाल ने सिलीगुड़ी में तृणमूल के उम्मीदवार ओम प्रकाश मिश्रा को बनाये जाने पर क्षोभ प्रकट किया था। इसकेे बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इस दौरान उन्होेंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही थी। उन्होंने पहले ही कोलकाता में अपना त्याग पत्र भेज दिया है।