सिलीगुड़ी,11 मार्च (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में जानबूझकर धक्का दिया गया है। जिससे वे घायल हो गई है। इसे लेकर राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है। इधर डाबग्राम – फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार गौतम देव ने भी इस घटना का विरोध किया। इस घटना के विरुद्ध में आज अपने विधानसभा केंद्र डाबग्राम-फूलबाड़ी में कार्यकर्ता समर्थकों के साथ विरोध रैली में शामिल हुए।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए गौतम देव ने कहा कि नंदीग्राम की घटना पूर्व नियोजित थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जानबूझकर धक्का दिया गया है। जिससे उनके पैर में गंभीर चोट लगी है। उन्होंने कहा कि वाम शासन काल में उन पर कई बार हमले हुए थे। भगवान की कृपा से वह उस समय भी बच गई थी। कल भी उसी प्रकार की घटना घटी है। हमला प्रचार रोकने के उद्देश्य से किया गया है। इस घटना के विरोध में हम सड़क पर उतरे है।