सिलीगुड़ी, 6 मई (नि.सं.)। एनजेपी डीजल कॉलोनी के निवासी प्रदीप शर्मा की छोटी बच्ची आराध्या शारीरिक रूप से अस्वस्थ है।जानकारी के अनुसार जन्म के कुछ महीने बाद ही बच्ची की कमर के नीचे एक छोटा सा फोड़ा हो गया था। धीरे-धीरे यह फोड़ा और ज्यादा बड़ा हो गया।
लॉकडाउन से पहले बच्ची के इलाज के लिए उसे कोलकाता ले जाया गया था। चिकित्सकों ने अपनी जांच के दौरान बताया कि इन्फेक्शन के कारण बच्ची के माथे में पानी जम गया है। आराध्य के इलाज के लिए काफी रुपये खर्च होंगे, लेकिन परिवार के पास बच्ची के इलाज के लिए इतने रुपये नहीं है।
बच्ची की जान बचाने के लिए परिवार वालों ने अब लोगों से सहायता की अपील की है। वहीं, इस बारे में जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी यूनिक सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
लॉकडाउन के दौरान संस्था की तरफ से लगातार पीड़ित परिवार के लिए खाद्य सामग्रियां पहुंचायी जा रही है।सहायता के लिये 7699644581पर संपर्क करें।