सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार ने आज पार्टी कार्यालय विधान भवन में उत्तरबंग युवा और छात्र संगठनों के नेताओं के साथ एक बैठक की है। इस दौरान छात्र परिषद के अध्यक्ष सहित कई छात्र परिषद नेता भी मौजूद थे।
बैठक के बाद में जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा आगामी नगर निगम चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बार युवाओं को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा जाएगा।
उन्होंने केंद्र और राज्य में सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के लिए एकमात्र विकल्प है।