सिलीगुड़ी,7 मई (नि.सं.)। नशा मुक्त भारत और स्वस्थ्य समाज बनाने के उद्देश्य से दो युवकों ने सिलीगुड़ी से केदारनाथ यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के माध्यम से विभिन्न राज्यों में नशा मुक्त देश बनाने का संदेश दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी संलग्न माटीगाड़ा ब्लॉक अंतर्गत पाथरघाटा ग्राम पंचायत स्थित पाचकेलगुड़ी के मजदूर और किसान परिवार के दो बेटों ने इस अनोखी साइकिल यात्रा की शुरुआत की है। युवकों के नाम सरोज साइबो और मानिक प्रमाणिक है।
दरअसल देश में खास कर युवा पीढ़ी नशे की दलदल में डुब रही है। जो समाज के लिये एक चिंता का विषय है। इसलिए देश को मादक मुक्त बनाने के लिए आर्थिक तंगी के बावजूद दोनों युवकों ने संकल्प के साथ इस अभियान की शुरुआत की है।
जानकारी के अनुसार मानिक और सरोज करीब डेढ़ महीने साइकिल चलाकर 1875 किलोमीटर की दूरी तय कर केदारनाथ धाम पहुंचेगे। आज सरोज और मानिक की केदारनाथ यात्रा के शुरूआत से पहले इलाके के लोगों ने उनकी सफलता की कामना करते हुए दोनों को विदा किया। बताया गया है कि युवकों ने बलासन नदी से जल एकत्रित किये है और इसी जल से केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद महादेव का अभिषेक करेंगे।

