सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (नि.सं.)। नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं की ओर जनमैत्री फाउंडेशन ने मदद के हाथ बढ़ाये हैं।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर जनमैत्री फाउंडेशन की ओर से अंतरिक्स अभिषेक ने कहा इससे पहले उनकी संस्था बिहार में काम कर चुकी है और अब वे लोग बंगाल के उन युवाओं के लिये काम करना चाहते हैं, जो नौकरी के लिये दर-दर भटक रहे हैं।
साथ ही संस्था के सदस्यों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर कटाक्ष भी किया गया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और केंद्र या राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। इस लिये जिन्हें नौकरी की सख्त जरूरत है, उनके लिये संस्था एक टोल फ्री नंबर जारी करेगी, जिस पर फोन कर युवा अपने नाम दर्ज करा सकते हैं। संस्था की तरफ से इन युवाओं की हरसंभव मदद की जायेगी।
समाज के युवाओं को रोजगार देने के अलावा संस्था का उद्देश्य नशे के आदी युवाओं को उचित मार्ग पर लाना है।