सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कई लोगों ने मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत की। भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि के साथ ही देश और पूरी दुनिया को कोरोना से मुक्त करने की कामना की।नव वर्ष पर भक्तों ने इसी कामना के साथ मंदिरों की पूजा-अर्चना की।
आज बांग्ला का नया साल है। 1428 का पहला दिन है। इस नए साल के दिन लोगों ने भगवान के चरणों में पुष्प चढ़ाए और कोरोना से मुक्ति की कामना भी की। आज सुबह से ही सिलीगुड़ी के मायेर इच्छा कालीमंदिर में भक्तों की भीड़ी देखी गयी।