नक्सलबाड़ी, 10 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत की तरफ से आज स्टेशन पाड़ा कंटेनमेंट जोन में खाद्य सामग्रियां वितरित किया गया है। इस कंटेनमेंट जोन में रहने वाले करीब 23 परिवारों को खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये।
नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान अरुण घोष ने बताया हालहिं में मछली व्यवसायी के एक रिश्तेदार में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्टेशन पाड़ा को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 23 परिवारों में खाद्य संकट उत्पन्न न हो इसके लिए सभी परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित की गयी है।