नक्सलबाड़ी,19 सितंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के बड़ो मनीराम जोत प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने किया।
इस दौरान सिलीगुड़ी प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन दिलीप कुमार राय, नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के सहायक अध्यक्ष सजनी सुब्बा, कर्माध्यक्ष विराज सरकार, गौतम घोष, प्रह्लाद दे, मंजू छेत्री और अन्य लोग मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में नक्सलबाड़ी के करीब आठ स्कूलों ने भाग लिया।