नक्सलबाड़ी,23 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा के मुड़ीबस्ती में एक व्यक्ति की हत्या को लेकर बुधवार को पूरे इलाके का माहौल गर्म हो गया था। घटना के बाद लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही लोगों ने आरोपी के घर समेत आसपास के घरों में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ घरों को आग के हवाले कर दिया गया था।
गुरुवार को इलाके का दौरा करने के बाद आज मृतक के परिवार और प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद की पहल पर हाथीघिसा ग्राम पंचायत अंतर्गत मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये सौंपे। साथ ही 46 प्रभावित परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। मेयर गौतम देव, सभाधिपति अरूण घोष, नक्सलबाड़ी के बीडीओ अरिंदम मंडल और महकमा परिषद नक्सलबाड़ी पंचायत समिति और हाथीघिसा ग्राम पंचायत के सदस्यों ने सबसे अधिक प्रभावित परिवारों को 25 हजार,15 हजार और 10 हजार रुपये का चेक सौंपा।
इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि मृतक के परिवार और प्रभावित परिवारों को चेक सौंपा गया है। यह सहायता प्राथमिक चरण में प्रदान की गई है। इसके अलावा इलाके में कम्युनिटी किचन चल रही है। महकमा परिषद के अलावा नगर निगम की ओर से भी इलाके के लोगोंं की मदद की जा रही है। मृतक की पत्नी को विधवा भत्ता समेत हर तरह की सहायता दी जायेगी। प्रभावित परिवारों को भी हर तरह की सहायता प्रदान की जायेगी। शांति स्थापित करने के लिए आने वाले दिनों में इलाके में बैठकें की जायेंगी।
वहीं, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि महकमा परिषद की पहल से यह सहायता प्रदान की गयी है। चेक के साथ-साथ खाद्य सामग्री भी दी जायेगी। इसके अलावा प्रभावित परिवारों का दस्तावेजीकरण करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।