नक्सलबाड़ी,20 अप्रैल (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के बड़ोमनीरामजोत में ग्राम पंचायत सदस्य के घर को चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने कमरे से लाखों के जेवरात समेट ले गए। नक्सलबाड़ी के बड़ोमनीरामजोत के तृणमूल कांग्रेस पंचायत के सदस्य के घर दुस्साहसिक चोरी हुई है। पंचायत सदस्य की सास एक कमरे में सो रह रही थी और दूसरा कमरा खाली था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने कल रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बताया गया है कि पंचायत सदस्य तापसी सिंह शुक्रवार को मायके गई थी। आज जब वह अपने मायके से लौटी और दरवाजा खोला तो हैरान रह गईं। क्योंकि उनके घर की अलमारी टूटी हुई थी और घर का सामाना बिखरा हुआ था। बाद में उन्हें चोरी के बारे में पता चला।
उन्होंने बताया कि चोर सोने का हार, 4 बालियां, 4 अंगूठियां, 4 चांदी के माला और एक बेसलेट चोरी कर फरार हो गए हैं। कुल चार लाख रुपए के आभूषणों की चोरी हुई है। पंचायत सदस्य ने पूरी घटना के संबंध में नक्सलबाड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करा दी है। नक्सलबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।