नक्सलबाड़ी, 6 जून (नि.सं.)। रक्त की कमी को देखते हुए नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल महिला कांग्रेस कमिटी की ओर से आज रथखोला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर ब्लड मोबाइल वाहन में किया गया। उक्त शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
इस दौरान तृणमूल महिला कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुष्मिता सेन गुप्त, पापीया घोष, सजनी सुब्बा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी देते हुए महिला जिला अध्यक्ष सुष्मिता सेन गुप्त ने बताया कोरोना महामारी के बीच रक्त की कमी को देखते हुए महिलाओं ने भी रक्तदान करने को आगे आई है।
इसी को देखते हुए आज नक्सलबाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया।