नक्सलबाड़ी, 30 जून (नि.सं.)। कोरोना महामारी में कई लोगों की नौकरी चली गई तो कई लोगों के बीच खाद्य समस्या उत्पन्न हो गई। इसी को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से नक्सलबाड़ी रेड वालंटियर्स कई प्रखंड के इलाकों में जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी रेड वालंटियर्स के संयोजक कौशिक आचार्यजी ने बताया नक्सलबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों (रथखोला, बाबूपाड़ा, उत्तर स्टेशन पाड़ा, दक्षिण स्टेशन पाड़ा) में रेड वालंटियर्स ने घर का बना खाना इकट्ठा किया। इसके बाद उक्त भोजन को प्रखंड के ढकना जोत, लाली जोत और जोतिया बस्ती क्षेत्र के जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों के बीच वितरित किया।
उन्होंने कहा कि इन जरूरतमंदों के लिए अपने हाथों से भोजन उपलब्ध कराने में सक्षम होने से संपन्न लोग बहुत खुश हैं। खाना पकाने के प्रति मोहल्ले की मां-बहनों में काफी उत्साह साफ देखा जा सकता है। भोजन वितरण कार्यक्रम लगातार चार दिनों तक चला। इन चार दिनों में रेड वालंटियर्स ने कुल 981 भूखे लोगों को एक समय का भोजन प्रदान किया।