नक्सलबाड़ी,24 मई(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के कलाबाड़ी इलाके में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है। मृतक का नाम पोशबहादुर छेत्री है। वह नक्सलबाड़ी के मिरजंगला का निवासी था। बताया जा रहा है कि देर रात दो हाथी कलाबाड़ी जंगल से इलाके में घुस आए। तभी हाथी ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी और पानीघाटा चौकी से पुलिस और पानीघाटा वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन की भूमिका पर क्षोभ प्रकट किया। घटना के कारण तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में वन विभाग के आश्वासन पर शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा। आज शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।
इस संबंध में पानीघाटा वन विभाग के रेंजर समीरन राज ने बताया कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने के अलावा इलाके में फेंसिंग और लाइट की व्यवस्था की जाएगी व गश्त बढ़ाई जाएगी।